17-12-2020 19:58:04 .
वेबडेस्क। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों को जागरूक करने और मदद पहुंचाने का काम इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है। रेडक्रॉस के जिन सदस्यों ने बेहतर काम किया है। गुरुवार को उन्हें राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार जगदलपुर को मिला है। कोरोनाकाल में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए पूरे प्रदेश में श्रेष्ठ जिला का प्रथम पुरस्कार अध्यक्ष एवं कलेक्टर रजत बंसल बस्तर जिला, श्रेष्ठ अधिकारी का प्रथम पुरस्कार अलेक्जेंडर एम. चेरियन ओआईसी एवं उपाध्यक्ष, बेस्ट वालिटियंर्स राज्य स्तर पर डा.देवकांत चतुर्वेदी और बेस्ट वालिटियंर्स जिला स्तर पर हरेंद्र पानीग्रही को प्राप्त हुआ था। यह राज्यपाल पुरस्कार आज राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया जिसे बस्तर जिले की से अरविंद एक्का अपर कलेक्टर जिला बस्तर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर चेयरमेन एवं प्रभारी सचिव बस्तर जिला सोनमनी बोरा एवं अन्य अधिकारी पदाधिकारी उपस्थित थे।जिला स्तर एक लाख रूपए एवं प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ वहीं श्रेष्ठ अधिकारी के लिए 25 हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
अलेक्जेंडर ने 170 मरीजों का अंतिम संस्कार करवाया
कोरोनाकाल में राज्यस्तर पर सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के तौर पर अलेक्जेंडर चेरियन का नाम पहले नंबर पर है। कोरोनाकाल में संक्रमितों की लाश का अंतिम संस्कार करने से परिजन भी डर रहे थे। ऐसे में अलेक्जेंडर चेरियन ने कोविड के नियमों का पालन करने के साथ-साथ मृतक का धार्मिक रीति से अंतिम संस्कार करवाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने 170 कोविड पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार खुद खड़े रहकर करवाया। यही नहीं लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए करीब 429 लोगों की सेवा भी की। प्रदेश में सबसे पहले बस्तर जिला रेडक्राॅस सोसायटी ने ही फ्रंट लाइन पर आकर कोविड की जांच करने वाले कोरोना वॉरियर्स को 20 लाख रुपए दिए थे।