जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने आसना के जंगलों में संचालित जुआ फड़ में छापा मार कार्यवाही की है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 26 हजार रुपए सहित 6 मोबाइल और 8 मोटर साइकिल को जब्त किया है। इस संबंध में कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग आसना के जंगल में रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद उक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी करना शुरू किया। इसी बीच जुआरियों की नजर पुलिस पर पड़ गई। पुलिस को देखते ही सभी जुआरी भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने मौके पर छह जुआरियों विमल दास, फारुराम, प्रदीप पटेल, महेश यादव और होरालाल धरमु नाग को धर - दबोचा अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से 26 हजार रुपये नगद, 52 ताश की पत्तियां, 8 बाइक, 6 मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की है।