बीजापुर। नक्सल विरोधी अभियान में निकली पुलिस पार्टी ने दो नक्सलियों को बम लगाते पकड़ने में सफलता पाई है। इनके कब्जे से ज़िंदा बम भी सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक एएसपी मोहित गर्ग व निरीक्षक रमाकांत तिवारी के अगुवाई में सीआरपीएफ कोबरा व डीआरजी की संयुक्त पार्टी आज आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुरदुंडा, वायगुड़ा, चाटलापल्ली की तरफ नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी। पार्टी इलाके की सर्चिंग करते हुए वापस आ रही थी। इसी बीच चाटलापल्ली के जंगलो में दो संदिग्ध बम लगाने के लिए गड्डा खोद रहे थे।पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। दोनों की तलाशी लेने पर एक पास से तीन किलो वजनी जिन्दा टिफिन बम वायर मय टेप लपेटा हुआ तथा दुसरे के पास से बिजली तार नाइलोन रस्सी टू पीन प्रेशर मेकेनिजम सिरिंज लगा हुआ बांस की लकड़ी में लपेटा हुआ बैटरी बरामद किया गया। पकडे गए नक्सलियों से पूछताछ करने पर अपना नाम करतम हूंगा(21)निवासी पाउरगुडा उसूर व अवलम पोदिया(19) निवासी भुसापुर उसूर बताते हुए पुलिस पार्टी को नुकशान पहुँचाने बम लगाने की बात स्वीकारी।पकडे गए दोनों मिलिशिया सदस्य है।