06-12-2020 18:52:05 .
जगदलपुर। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के मुख्य चौक चौराहों में ट्रैफिक पुलिस ने जांच शुरू की इस दौरान सबसे ज्यादा तीन सवारी और बिना नंम्बर प्लेट के गाड़ी चला रहे बाइक सवार फंसे है। ट्रैफिक टीआई कौशलेश देवांगन ने बताया कि बिना नंम्बर प्लेट के गाड़ी चलाने वालो पर सख्ती से कार्यवाही की गई है करीब 80 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुवे 17 हजार पांच सौ रूपये का चालान वसूला गया है साथ ही इन लोगो को यातायात जागरूकता के तहत समझाइश देते हुए यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई है। साथ ही इनको भविष्य में ऐसा नही करने की बात कही गई है इनके द्वारा दुबारा यातायात नियमो का उल्लंघन करते पाए जाने पर इनके प्रकरण को न्यायालय में पेश करने की बात भी कही गई है।