05-12-2020 19:25:35 .
जगदलपुर। शहर की लड़की की फेक फेसबुक आईडी बनाकर उसे बदनाम करना एक युवक को भारी पड़ गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने राजनांदगांव से एक युवक को पकड़ा है व युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि यह युवक शहर की लड़की के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उसे ब्लैकमैल व गली गलौज किया करता था। मामले की ज्यादा जानकारी देते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि शहर की एक युवती ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि विनित यादव फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे गालियां व अश्लील कमेंट्स कर उसकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है मामले को गंभीरता से लेते हुवे तत्काल एक टीम बनाया गया साइबर सेल के माध्यम से आरोपी युवक द्वारा बनाये गए फर्जी फेसबुक एकाउंट की डिटेल निकली गई व युवक के मोबाइल लोकेसन को खंगालकर आरोपी युवक की तलाश शुरू की गई युवक को राजनंद गांव से गिरफ्तार किया युवक पर आईटी ऐक्ट के तहत कार्यवाही की गई है व उसे न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।