@गजानंद ठाकुर दंतेवाडा। माओवादियों को सर्चिंग कर रही फोर्स की आने की सूचना फटाका फोड़कर देने वाले एक और जनमिलिशिया सदस्य को धर दबोचा । मड्डा मुचाकी (28) को उस समय घेराबंदी कर पकड़ा गया, जब वह फोर्स की आने की सूचना पटाका फोड़कर भाग रहा था। उसके पास से पारंपरिक हथियार, तीर धनुष व बम फटाका बरामद किया गया है। इसे गिरफ्तार करने में कटेकल्याण डीएफ व सीआरपीएफ 195वीं बटालियन को कामयाबी मिली। उल्लेखनीय है पुलिस के आला अधिकारियों के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार को कटेकल्याण से डीएफ व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी तेलम की ओर सर्चिंग में निकली थी। पुलिस कप्तान कमलोचन कश्यप व एएसपी नक्सल गोरखनाथ बघेल के मुताबिक जनमिलिशिया सदस्य फटाका फोड़कर सूचना देने के अलावा नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था, रसद पहुंचाने, मीटिंग के लिए लोगों को एकत्र करने तथा संगठन को मजबूत करने का काम भी करता था। ज्ञात हो कि पखवाड़े भर पूर्व बचेली मार्केट से भी ऐसे ही दो माओ सदस्यों को पुलिस ने धरदबोचा था। गिरफ्तार सदस्य मड्डा मुचाकी सप्ताह भर पूर्व माओ कमांडर जगदीश, मंगतू, चुला व पांडू के कहने पर अन्य साथियों के साथ टेटम और बड़े लखापाल के बीच रास्ते में प्रेशर आईईडी प्लांट करने में शामिल था। 29 अक्टूबर की शाम सर्चिंग से लौट रहे डीआरजी का एक जवान इसी प्रेशर बम की चपेट में आकर घायल हो गया था।