28-11-2020 09:09:03 .
जगदलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए शहर के छत्रपति शिवाजी वार्ड क्रमांक 35 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और सिंधी कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके के करीब 40 व्यक्तियों के जॉच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिन्हांकित इलाको को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसमें पूर्व दिशा मे मुख्य द्वार से समीर गुप्ता के मकान तक, उत्तर दिशा मे विदेशी कुमार नाग के मकान से संजय वर्षानी के मकान तक, पश्चिम मे समीर गुप्ता के मकान से विदेशी कुमार नाग के मकान तक, दक्षिण मे संजय वर्षानी के मकान से मुख्य द्वार तक शामिल है आपको बता दे की कंटेनमेंट जोन में आवागमन और सुविधाओं के संबंध में निर्देश जारी किया गया है जिसके मुताबिक कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें और अन्य वाणिज्यिक संस्थान बंद रहेंगे कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी साथ ही मेडिकल इमरजेंसी को छोडक़र अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।