जगदलपुर। जिला प्रशासन द्वारा जगदलपुर शहर के आडावाल ओरना कैम्प, पुलिस लाइन आसना, बलदेव स्टेट, सिंधी कलोनी, सनसिटी एवं हाउसिंग बोर्ड कालोनी साई मंदिर के सामने में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ते संख्या को देखते हुये आने वाले दिनों में सम्बंधित क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित करने की करवाई की जाएगी। इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के समुचित उपाय सुनिश्चित करने हेतु इन स्थानों को एक दो दिनों के लिए सील कर वहाँ रहने वाले लोंगों की अनिवार्य सैम्पलिंग की करवाई की जाएगी।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु उढ़ाये गए इस कार्य में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।ताकि आने वाले समय में कोविड-19 के केसेस की जल्द डिटेक्शन कर समय पर इलाज के आधार पर जीवन बचाया जा सके। सघन जांच अभियान के अंतर्गत जगदलपुर शहर के भींडभाड वाले क्षेत्रों में लोंगो की लगातार कोरोना जांच की जा रही है।इसके अंतर्गत आज चर्च प्रांगण में लोंगों का कोरोना जांच किया गया।