16-11-2020 20:17:21 .
जगदलपुर। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च में बंद हुए सिनेमाहॉल में रौनक लौट आई है। दोबारा सिनेमाहॉल खुलने के बाद कंचना रिटर्न फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। शहर के तीन सिनेमाहॉल में से सिर्फ एक अनुपमा टाकीज 238 दिन के अंतराल में दिवाली के दूसरे दिन खोल दिया गया। अन्य सिनेमाहॉल के खोलने पर फिलहाल संशय ही बना हुआ है। हालांकि देश भर के सिनेमाहॉल को इस समय फिल्म की कमी से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि मुंबई के सिनेमाहॉल शुरु नहीं होने से नई फिल्मों का टोटा बना हुआ है। गिनी चुनी फिल्में ही इस समय सिनेमाहॉल के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा अन्य सभी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इसके बावजूद सिनेमाहॉल तक दर्शक पहुंच रहे हैं। लगभग 8 महीने बाद सिनेमाहॉल पहुंचे दर्शकों ने बताया कि सिनेमा देखने की इच्छा तो होती थी लेकिन सिनेमा हॉल बंद होने से यह संभव नहीं हो पा रहा था। हालांकि मोबाइल पर उन्होंने कई फिल्में देखीं हैं लेकिन सिनेमाहॉल के बड़े पर्दे पर देखने का अलग ही मजा है।
सिनेमा हॉल संचालक निलय जायसवाल के मुताबिक सिनेमाहॉल बंद होने से इस व्यवसाय से जुड़े कई लोगों के सामने जीवनयापन का संकट आ खड़ा हुआ था। भारत सरकार द्वारा सिनेमा हॉल खोलने के संबंध में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सिनेमा शुरु किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा 21 अक्टूबर को ही सिनेमाहॉल शुरु करने के संबंध में गाइड लाइन के साथ निर्देश जारी कर दिए गए थे। जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही हॉल के भीतर एक सीट के अंतराल में दर्शकों को बैठाया जा रहा है। हॉल में प्रवेश से पूर्व सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। सबसे बड़ी समस्या नई फिल्मों का उपलब्ध नहीं होना है। पुरानी मशीने हटा दी गई है, जिससे रील वाली फिल्मों का प्रदर्शन नहीं हो सकता। इसके बाद जो भी फिल्में यूएफओ पर उपलब्ध हैं उसका प्रदर्शन किया जा रहा है।