10-11-2020 22:12:16 .
जगदलपुर। बढ़ते हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर व आसपास के इलाकों में ब्लैक स्पॉट (अत्याधिक दुर्घटना जन्य क्षेत्र) का निरीक्षण किया इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट की वजह को लेकर तकनीकी पड़ताल व सुधार के संबंध में कार्य किया निरीक्षण कर रहे अफसरों ने मौके पर दुर्घटनाओं के कारणों को जानने के बाद मौके पर साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर जैसे अन्य जरूरी कार्य कराने की बात कही है।इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुवे ट्रैफिक टीआई कौशलेश देवांगन ने बताया कि भानपुरी इलाके में कुछ जगहों जहाँ दुर्घटनाये हो रही है उन जगहों का मंगलवार को उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर, भानपुरी थाना प्रभारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। ब्लैक स्पॉट के आसपास सड़कों में संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित किया गया साथ ही थाना प्रभारी भानपुरी को शराब पीकर वाहन चलाने वालें वाहन चालकों पर, तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर एवं ओव्हरलोडिग सवारी भरने वाले बिना हेलमेट के वाहन चालन करने वाले एवं अन्य नियमों के विरूद्ध वाहन संचालन करने वालों पर शक्ति से कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।