@मोहम्मद ताहीर खान बीजापुर। छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी व एमडी विद्युत वितरण व क्रेडा अंकित आनंद ने बीजापुर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र उसूर का दौरा कर विद्युत सेवाओं के विस्तार के लिए ग्रामीणो से मुलाकात की । उसूर क्षेत्र में विद्युत विहिन इलाकों में बिजली पहुंचाने के लिए पोलमपल्ली व गलगम के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों से बातचीत कर सहयोग करने की अपील की। अधिकारी द्वय ने वापसी में बीजापुर पहुँच कर विद्युत विभाग के अधिकारियों व इंजीनियरों से बैठक कर बिजली विस्तार की समीक्षा कर 2018 तक हर गांव, हर घर तक बिजली पहुंचाने के निर्देश दिये। दौरे में डीआईजी पी सुंदरराज, कलेक्टर डाॅ अय्याज तंबोली, एसपी एम आर अहिरे, सीइओ जिला पंचायत अभिषेक सिंह सहित विद्युत विभाग के आला अफसर मौजूद रहे। जिले के सुदूरवर्ती अतिसंवेदनशील इलाके उसूर पहुंच कर क्षेत्र के पंच सरपंच सचिव व ग्रामीणो से बिजली सेवाओं को लेकर बातचीत की। यहां मौजूद पोलमपल्ली व गलगम के ग्रामीणो से बात कर इलाके में विद्युत सेवाओं के विस्तार को लेकर चर्चा कर सहयोग की अपील की। उसूर क्षेत्र का बडा एरिया आवागमन से वंचित दुर्गम इलाका है जहां के कई गांव मे आज भी बिजली उपलब्ध नही है। इन गांव में बिजली पहुंचाने के लिए ग्रामीणों से राय मश्विरा कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये। बीजापुर में जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के सरपंच सचिवों व विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत सेवाओं के विस्तार हेतु बैठक की गई। बैठक में बीजापुर में बन रहे 132 केवी के सब स्टेशन की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। सब स्टेशन के माध्यम से पृथक पृथक ग्रीड से बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ व एजुकेशन सीटी मे बिजली सप्लाई प्रदान किये जाने की योजना की जानकारी अधिकारियों को दी गई। समीक्षा में बताया गया कि 263 गांव सोलर लाईट तथा 320 गांव ग्रीड कनेक्शन के जरिए विद्युतिकरण के लिए लक्षित है जिसमें 118 गांव में माॅं सिद्धि कंस्ट्रक्शन द्वारा बिजली पहुँचाने का काम किया जा रहा है। इनमे से 19 गांव में बिजली पहुंचाने की कार्यवाही पूरी की जा चुकि है। नैमेड, कोडोली व तिम्मापुर में सब स्टेशन स्थापित करने का कार्य पूरा किया जा चुका है इस हेतु यहां ऊर्जा उत्सव मनाकर ग्रामीणों को बिजली देने के निर्देश दिये गये। दीनदयाल ग्रामीण विद्युतिकरण योजना अंतर्गत अब सभी वर्ग के हितग्राहियो को बिजली कनेक्शन दिया जाना है इसके लिए शिविर के माध्यम से डिजिटल फार्म भरकर एक दिन में मीटर लगाने का कार्य किया जायेगा। जिन गांव में सौर ऊर्जा के जरिए बिजली दी गई है अगर वहां विद्युत का उपयोग ज्यादा हो रहा हो तो ग्रीड कनेक्शन के जरिए बिजली लाई बिछाने के निर्देश दिये। मार्च 2018 तक जिले के सभी गांव के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है जिसे शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया। हाउसिंग बोर्ड से निर्मित शासकीय आवासों का किया निरीक्षण दौरे में ऊर्जा सचिव कोमल सिद्धार्थ परदेसी व एमडी क्रेडा अंकित आनंद ने बीजापुर के जीएडी काॅलोनी मे बन रहे 44 ब्लाक लेवल कर्मचारियों के लिए निर्मित शासकीय आवासों का निरिक्षण कर कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा सचिव ने निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता का अवलोकन भी किया।