वेबडेस्क। प्रदेश में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच दीपावली के त्योहार के मद्देनजर प्रदूषण न बढ़ जाए और प्रदूषण के कारण कोरोना महामारी रफ्तार न पकड़ ले इस कारण देश के कई राज्यों में अभी तक पटाखों के खरीदने-बेचने और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पर छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा कोई पटाखो का क्रय विक्रय और उसको फोड़ने पर प्रतिबंध का आदेश जारी नही किया गया है। इस बीच बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने पटाखा व्यापारियों और लोगो मे असमंजस की स्थिति को दूर करते हुवे मीडिया के लिए बयान जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि पटाखों के अवैध क्रय-विक्रय एवं अवैध भण्डारण के विरूद्ध पुलिस और प्रशासन के द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है। अनुज्ञप्तिधारी पटाखा व्यवसायियों को ही जिला प्रशासन द्वारा चिंहांकित स्थल पर पटाखों के क्रय- विक्रय की अनुमति होगी। इस हेतु लालबाग मैदान में स्थल चिंहांकित किया गया है। मान. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली से पटाखों के संदर्भ में कोई नवीन निर्णय/ निर्देश प्राप्त होते है तो उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।