08-11-2020 19:30:53 .
जगदलपुर। एक और जहां कोरोनावायरस वैश्विक संक्रमण काल चल रहा है जिसके चलते जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्तदान की सुविधा नहीं मिलती, वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी बस्तर जिला के अध्यक्ष व कलेक्टर रजत बंसल के प्रयास से विभिन्न ग्रामीण अंचल में चलाए जा रहे रक्तदान शिविर के जरिए जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया हो रहा है, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व कलेक्टर रजत बंसल का प्रयास रंग लाया और शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय बस्तर में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, 56 रक्त दाताओ ने दिया रक्त..रक्त दाताओं को प्रेरित करते जिला पंचायत बस्तर के उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप इलाके के एसडीएम गोकुल रावटी तहसीलदार कमल किशोर साहू ,जिला उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर एम. चेरियन , सुशील तिवारी, प्रेमशंकर शुक्ला,चंद्रभान मिश्रा,अचल बाजपेई, आशिष मिश्रा ,प्रेमशंकर ठाकुर, श्याम दिवान, श्रीनिवास तिवारी, समीर मिश्रा, राजकिशोर तिवारी, श्याम सुंदर पांडे, श्री शुक्ला, प्यासी बघेल,अंकित पारख,संजय पांडे, योगेंद्र,रजनीश ,के एल हुमने , किरन सेठिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि अफसर और स्काउट गाइड के शिक्षक समेत ग्रामीण भी रक्तदान कर योगदान किया ।
आयोजित रक्तदान शिविर में बस्तर जिले के प्रभारी सचिव तथा रेड क्रॉस राज्य शाखा के चेयरमेन सोनमणि बोरा भी शिविर में पहुंचे । इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे रक्त दाताओं को देख खुशी जताई और सभी का आभार माना।इस दौरान हुए छात्रावास के कक्ष में लगे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा छात्रावास का किया गया लोकार्पण छाया चित्र के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाई उन्होंने इतना पुराना छायाचित्र देखकर अचरज जताते इस संबंध में जानकारी ली. मेडिकल कालेज की टीम एस डीएम गोकूल रावटे, तहसीलदार कमल किशोर साहू, उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर एम. चेरियनडॉ. राजकिशोर नायक, डॉ. उत्कर्ष, डॉ. कु० उपासना, श्रीमती वन्दना सोलंकी, श्रीमती स्मिता स्वामी, कु० पूजा पॉल, कु० सुप्रिया विश्वास, श्री दिनेश ताती, श्री दिनेश पोयाम, श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं श्री हिम्मत ठाकुर, रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अध्यक्ष एवं कलेक्टर बस्तर ने सभी का आभार माना और भविष्य में लोगों के जान बचाने के लिए सभी को सहज तैय्यार रहने की अपील की।