07-11-2020 17:30:44 .
जगदलपुर। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तीरथगढ़ के पास रात के वक्त गुजरने वाले राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को दरभा पुलिस ने शनिवार को शहर के विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते दरभा टीआई लालजी सिन्हा ने बताया कि छिंदावाड़ा निवासी जसवंत बघेल और जसपाल बघेल अपनी बाइक सीजी 17 केपी 5694 में सवार होकर जगदलपुर से छिंदावाड़ा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तीरथगढ़ जाने वाले तितली जोन के पास तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया। रोकने के बाद तीनों युवकों ने उन्हें रोका। रोकने के बाद तीनों युवकों ने उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाते हुए पेट्रोल देने की अपील की। जिसके बाद जसवंत ने अपनी बाइक से कुछ पेट्रोल निकालकर उनको दिया। इसके बाद अचानक तीन युवकों में से एक युवक ने जसवंत के गले में तलवार टिका दिया। इसके बाद तीनों युवकों ने जसवंत और जसपाल को जंगल की ओर लेकर चले गए। जहां तीनों युवकों ने जसवंत और जसपाल के पास रखे कपड़े, मोबाइल फ़ोन, नगद रुपये और उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद प्रार्थियों ने आरोपियों के खिलाफ दरभा थाना में मामला दर्ज कराया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से लूटे हुए मोबाइल को ट्रेस करते हुए तीनों आरोपियों विवेक उर्फ सोनू नायक (20) निवासी प्रवीर वार्ड, राहुल यादव (20) निवासी इंदिरा वार्ड और तरुण ध्रुव उर्फ गप्पी (21) निवासी महारानी वार्ड को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई दो बाइक, एक तलवार, दो मोबाइल फ़ोन, दो सौ रुपये नगद और कपड़ा बरामद किया है।