06-11-2020 16:41:04 .
जगदलपुर। शहर के आड़ावाल इलाके की दो दुकानों पर बोधघाट पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे अवैध रूप से रखे पटाखे जप्त किये है। बताया जा रहा है कि यह पटाखे दीपावली पर बेचने के लिए डंप किये गए थे जप्त फटाके की कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। मामले की जानकारी देते हुवे बोधघाट टीआई राजेश मरई ने बताया कि जानकारी मिली थी कि आड़ावाल के दो दुकानों में अवैध रूप से फटाखों का भंडारण कर रखा गया है इस जानकारी पर अंजली फैन्सी स्टोर्स और अमित स्टेशनरी पर छापेमारी की गई दोनों दुकानों से अनारदाना, चकरी, बम, रॉकेट, आदि फटाखें बरामद हुवे है जिनकी कुल कीमत4,73,000/-रूपये आंकी गई है इस मामले में दो व्यक्तियों अमित देव और संदीप दास पर विस्फोटक अधिनियम के तहत 286 भादवि, 9 ख ( 1 ) की कार्यवाही की गई है इस कार्यवाही में थाना बोधघाट से उप निरीक्षक अरूण नामदेव, प्रमोद ठाकुर, प्र0आर0 उमेश चंदेल, आर0 रामकुमार मोहंती, दिजेन्द्रमणी शुक्ला, पंकज देहारी, रईस नाग, प्रदीप पीटर, रूपेश यादव, राकेश बघेल, आशीष ठाकुर, रीना अनंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।