29-10-2020 14:55:45 .
जगदलपुर। शहर के कुम्हारपारा इलाके में रहने वाले बर्तन कारोबारी संतोष जैन का शव कोडेनार थाने के रायकोट में मिला है। बताया जा रहा है कि बर्तन कारोबारी पिछले 4 दिन से लापता था। पुलिस सूत्रों की माने तो जिस स्थिति में कारोबारी का शव मिला है उसे देखकर हत्या की आशंका उत्पन्न हो रही है बताया जा रहा है कि शव का हाथ बंधा था और शरीर मे चोट के निशान मिले है। एसडीओपी केशलूर यूलेण्डन यार्क ने बताया कि केशलूर इलाके में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली थी शव अज्ञात होने के वजह से शहर के सभी थानों में सम्बंधित शव के बारे में पतासाजी की गई जिस व्यक्ति का शव मिला है उसका नाम संतोष जैन है शहर के कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है ।