07-10-2020 18:51:44 .
जगदलपुर। शहर के इंदिरा वार्ड, शान्ति नगर वार्ड, शिवमंदिर वार्ड के जिन तीन इलाको को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है उनमें दवाई, फल, दूध, सब्जी व राशन आदि की होम डिलीवरी सुविधा प्रारंभ हो गई जो कि आगामी आदेश तक संचालित होता रहेगा। आपको बात दे कंटेनमेंट जोन घोषित में आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में रहने वाले वार्ड के नागरिकों को अनाज, सब्जी, दुध, फल एवं दवाई इत्यादि आवश्यक सामग्री उनके घर तक पहुँचाने के लिए नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आयुक्त नगर पालिक नगर निगम जगदलपुर द्वारा आवश्यक वस्तुओं के सप्लाई हेतु दुकानों के तथा सप्लाईकर्ता के नियुक्ति के अलावा इस कार्य के लिए नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। शांति नगर वार्ड में किराना सामान के लिए भगवती प्रोविजन स्टोर्स 8280882030 एवं विनोद किराना 708946088 से सप्लाईकर्ता के रूप में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री प्रमोद श्रीवास 9424280923 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह मेडिकल सामानों के सप्लाई हेतु लाईफ लाईन मेडिकल स्टोर्स 9424284171 तथा सब्जी एवं फल के लिए बस स्टैंड के पास के लखन फल दुकान को निर्धारित किया गया है। मेडिकल तथा सब्जी एवं फलों सप्लाई हेतु प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक श्री गाब्रियल सिराह की ड्यूटी लगाई गई है। इंदिरा नगर वार्ड में प्रवीण चाण्डक स्टोर्स 81097828877 से किराना सामान के सप्लाई के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक श्री कोरीन जप्पन 8269354875 की ड्यूटी लगाई गई है। मोना मेडिकल स्टोर्स 7440645220 से मेडिकल सामानों के सप्लाई के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक श्री राजेश ध्रुव 8827805003 की ड्यूटी लगाई गई है। इस तरह शिव मंदिर वार्ड में मुरली किराना स्टोर्स 9425592421 से किराना सामानों की सप्लाई हेतु सहायक राजस्व निरीक्षक श्री तेग बहादुर ने की 9407718309 की ड्यूटी लगाई गई है। दिनेश मेडिकल स्टोर्स 9406152777 से मेडिकल सामान तथा गोपाल गुप्ता के दुकान से सब्जी एवं फलों की सप्लाई हेतु प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक श्री राजेन्द्र यादव 9770208406 की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी तीनों वार्डों में आवश्यक वस्तुओं का स्पलाई का समय सबुह 10 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।