जगदलपुर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बावजूद कई लोग मास्क नहीं पहन रहे है ऐसे में इन लोगो के खिलाफ शहर के सभी चौक-चौराहों और शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तोकापाल अनुविभाग में मास्क नही पहनने वालो और धारा 144 का उलंघन करने वाले करीब 798 व्यक्तियों का चालान काटा गया है मास्क नही पहनने वालो और धारा 144 की गाईड लाईन नही मानने वालों से 81 हजार 300 रूपए की राशि वसूली की गई है। जिसके अंतर्गत तहसील दरभा से 43 हजार 800 रूपए, तोकापाल से 26 हजार 250, बास्तानार से 11 हजार 250 रूपए की अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही की गई है।