04-10-2020 15:16:56 .
जगदलपुर। शहर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने रविवार को हैलमेट पहनने वालो को जागरूक किया इसके साथ ही हेलमेट बेचने वाले दुकानदारों से ये सुनिश्चित किया कि हैलमेट ISI मार्क वाले ही वो अपने ग्रहको को बेचे। वॉइस ऑफ बस्तर से चर्चा के दौरान ट्रैफिक टीआई
कौशलेश देवांगन ने बताया कि शहर के सभी हैलमेट बेचने वाले दुकानदारों के यहाँ वाहन चालकों को किस तरह की हैलमेट बेचा जा रहा है इसकी तस्दीक कि गई इसके साथ ही उन्हें ISI मार्क के हैलमेट बेचने की शख्त हिदायत दी गई कई बार ये देखा गया है कि वाहन चालक द्वारा हेलमेट पहनने के बाद भी सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो जाती है डुप्लीकेट हेलमेट पहनकर वाहन चलाना जिसकी मुख्य वजह होती है यातायात पुलिस बस्तर द्वारा जिले के समस्त आम नागरिकों से अपील की जाती है कि दो पहिया वाहन चालन के दौरान आई०एस0आई0 मार्क वाली हेलमेट धारण करके ही वाहन चलाये साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्य करें।