04-10-2020 14:21:24 .
जगदलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए शहर के तीन वार्डो के चिन्हांकित इलाको को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शांतिनगर वार्ड में 39 व्यक्तियों के जॉच रिपोर्ट पॉजिटिव आने, इंदिरा वार्ड रमैया पारा में 39 लोगो के जॉच रिपोर्ट पॉजिटिव आने व शिव मंदिर वार्ड में आठ परिवार के जॉच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिन्हांकित इलाको को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है इसमें शांतिनगर वार्ड में शक्ति सिंह गली एवं कुशवाहा गली, इंदिरवार्ड में रमैया पारा के पास, शिवमंदिर वार्ड में भैरमगंज पारा- ज्वाला प्रसाद गली शामिल है आपको बता दे की कंटेनमेंट जोन में आवागमन और सुविधाओं के संबंध में निर्देश जारी किया गया है जिसके मुताबिक कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें और अन्य वाणिज्यिक संस्थान बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होगी। कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।साथ ही मेडिकल इमरजेंसी को छोडक़र अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की लगातार निगरानी की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाएगा।