27-09-2020 17:08:18 .
जगदलपुर। शहर की यातायात पुलिस बेहद हाईटेक हो गई है, क्योंकि उसके पास अब बॉडी वार्न कैमरे आ गए हैं। अक्सर गंभीर मामलों में मौके से पकड़े गए आरोपी झूठ बोलकर बच जाते हैं। पुलिस पर भी दुर्व्यवहार के आरोप लगते हैं। इसी को देखते हुए यातायात पुलिस ने यह पहल की है। इन कैमरों से जहां पुलिस को अपनी छवि सुधारने में मदद मिलेगी, वहीं पुलिस पर झूठे इल्जाम लगाने वालों की मंशाओं पर भी नकेल डाले जा सकेंगे. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग को सुबूत के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए ट्रैफिक टीआई कौशलैष देवांगन ने बताया कि यातायात पुलिस को फिलहाल चार बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं शहर में मुख्य चौराहों और चालान काटते वक्त यातायात पुलिस कर्मी इन कैमरों का उपयोग करेंगे कई बार यातायात नियमो का उलंघन करने वालो पर जब पुलिस कार्यवाही करती है तो वे उल्टे पुलिस पर ही आरोप लगते है कि उनके साथ अभद्रता किया गया ऐसे में इन कैमरों की मदद से पूरी सच्चाई सामने आ जाया करेगी।