24-09-2020 21:37:48 .
जगदलपुर। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित अन्य कई दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं। इसके बाद भी लोग इनका पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने दस मोबाइल कोरोना कंट्रोल टीम बनाई है यह टीम बिना मास्क के घुमनो वालो व भीड़ भाड़ वाली जगहों जहाँ सोसल डिस्टेंसिंग व धारा 144 का उलंघन हो रहा है वहाँ सीधे कार्यवाही कर रही है इस टीम ने दो दिनों में करीब एक लाख उन्तीस हजार का चालान काटा है। इस टीम ने गुरुवार को 612 लोगों से जुर्माना वसूला है। लोगों पर जुर्माने की यह कार्यवाही 10 दलों द्वारा शहर के सभी 48 वार्डों के साथ ही आसना और आड़ावाल में भी किया गया है।