@मोहम्मद ताहीर खान बीजापुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के अवसर पर जिला मुख्यालय में 03 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया है। आयोजन में विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। शाम को स्थानीय लोक नर्तक दल, अभियान जगदलपुर द्वारा नाटक की प्रस्तुति एवं कुक्कू-पप्पू ग्रुप द्वारा आर्केष्ट्रा का आयोजन किया गया है। समारोह में वन विधि एवं विधायी कार्य मंत्री महेश गागड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेगें। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पुराना जनपद मैदान में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जायेगा। समारोह में जिला पंचायत, शिक्षा, ट्रायबल, स्वास्थ्य, पीएचई, लाईवलीहूड, कृषि, ई डिस्ट्रक्ट, कृषि विज्ञान केन्द्र, पीडब्ल्यूडी , महिला एवं बाल विकास, नगरपालिका, जनसम्पर्क विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, विद्युत एवं क्रेडा द्वारा विकास प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इसी दिन शाम 5.30 बजे सभी विकासखण्डो के लोक नर्तक दलो द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति, अभियान संस्था जगदलपुर द्वारा नाटक का मंचन एवं कुक्कू- पप्पू ग्रुप जगदलपुर द्वारा आर्केष्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने समारोह की तैयारी हेतु सभी विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत अभिषेक सिंह को बनाया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे पुराना जनपद मैदान सांस्कृतिक भवन के सामने किया जाएगा ।