24-09-2020 12:07:53 .
जगदलपुर। कोरोनाकाल में नवरात्रि उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। मूर्ति स्थापना से लेकर मूर्ति विसर्जन तक इसमें करीब 28 प्वाइंट हैं। जारी निर्देशो के मुताबिक मूर्ति का साइज 6बाई5 फीट और पंडाल का 15 फीट से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।साथ ही 20 से ज्यादा लोग एक बार में वहां मौजूद नहीं होंगे। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति कम से कम 4 सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे, मूर्ति दर्शन के लिए आने वाले लोगों का भी नाम पता और मोबाइल नंबर लिखना होगा। जिससे संक्रमित मिलने पर उसका कांटेक्ट मिल सके, सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर, हैंडवॉश, क्यू मैनेजमेंट की व्यवस्था करनी होगी। थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार मिलने पर पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर पंडाल में दर्शन के लिए आया व्यक्ति अगर संक्रमित होता है तो आयोजकों को पूरा खर्च उठाना होगा। इस बार पूजा के दौरान जगराता, भंडारा आदि कार्यक्रमों की इजाजत नहीं होगी।विसर्जन के सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद अनुमति नहीं होगी।