23-09-2020 13:11:04 .
जगदलपुर। बस्तर जिले में पिछले कुछ दिनों के अंदर तेजी से कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार हुआ इसके बाद प्रशासन भी ऐक्शन मोड़ में आ गया है जिले में बुधवार से धारा 144 प्रभावी हो गई है इसके बाद बिना मास्क के घुमनो वालो व भीड़ भाड़ वाली जगहों में पुलिस व जिला प्रशासन की टीमें सीधे कार्यवाही करेंगी बताया जा रहा है कि बस्तर एसपी दीपक झा व बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने रोड मैप तैयार किया है इसके हिसाब से करीब आठ टीमें शहर के वार्ड वार्ड जाकर मास्क नही पहनने वालो ओर भीड़ बना कर खड़े रहने वालों पर सीधे कार्यवाही करेंगी। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने मीडिया को बताया कि धारा 144 प्रभावी होने के बाद 4 लोगो से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा करना अवैध होगा और मास्क पहनना अनिवार्य होगा इसका पालन करवाने के लिये अब और सख्ती की जायेगी इसके लिए 10 मोबाइल कोरोना कंट्रोल टीम बनाई गई है आठ शहर में और दो शहर से सटे इलाको में निगरानी करेंगी।