21-09-2020 19:51:32 .
जगदलपुर। बस्तर विश्वविद्याल परीक्षा संबंधी परेशानियों को लेकर एनएसयूआई के दल ने राज्यपाल और कुलपति के नाम का ज्ञापन बस्तर कलेक्टर को सौपा है प्रदेश सह सचिव अरुण गुप्ता ने बताया बस्तर विश्वविद्यालय हमेशा से छात्र विरोधी निर्णयों को लेकर चर्चा में रहा है और कोरोना काल में परीक्षार्थियों को स्वयं उत्तर पुस्तिका इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर प्रिंट करवाने का फैसला निंदनीय है इससे छात्रों को एक उत्तर पुस्तिका प्रिंट करवाने में 30 से 50 रूप तक लग रहे हैं, बस्तर जैसे सुदूर अंचल में जहां कई क्षेत्र में इंटरनेट व्यवस्था नहीं है उन क्षेत्र के छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा निर्णय है, बस्तर विश्ववद्यालय द्वारा लिए गए फैसले का एनएसयूआई कड़ा विरोध करती है एवं माननीय कलेक्टर महोदय से ये निवेदन करती है कि छात्र हित में उचित निर्णय लेने का कष्ट करें। प्रदेश सचिव एवं बस्तर लोकसभा प्रभारी आदित्य सिंह बिसेन ने बस्तर विश्वविद्यालय कुलसचिव पाठक जी से मिलकर यह मांग की जब बस्तर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पूर्व में ही परीक्षा शुल्क जमा किया है, जब बस्तर विश्वविद्यालय परीक्षा का आयोजन नहीं कर रहा तो छात्र छात्राओं का पैसा उन्हें वापस करना चाहिए, एवं छात्र छात्राओं को उत्तर पुस्तिका अपने नजदीकी महाविद्यालयों में जमा करने दिया जाना चाहिए जिससे सुदूर अंचल से आने वाले छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े, और अगर उत्तर पुस्तिका स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही जमा करवानी है तो स्पीड पोस्ट में लगने वाले शुल्क को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा शुल्क में से ही स्पीड पोस्ट में लगने वाले शुल्क को स्पीड पोस्ट की रसीद जमा करने पर वापस दिया जाय। साथ ही प्रश्नपत्र डाउनलोड करने की समय सीमा को खत्म किया जाए एवं परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका जमा करने की समय सीमा में वृद्धि की जाय। जिसपर कुलसचिव पाठक जीने कहा कि हम आज ही नोटिफिकेशन जारी कर सभी को सूचित करेंगे की अब प्रश्नपत्र डाउनलोड करने की समय सीमा नहीं रहेगी, और परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के समय सीमा पर भी छूट दी जाएगी एवं परीक्षा शुल्क के विषय में भी जल्द ही छात्र हित में फैसला लिया जाएगा।
आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव ज्योति राव, प्रदेश प्रवक्ता उस्मान रज़ा, विधानसभा अध्यक्ष विशाल खंबारी,जिला उपाध्यक्ष दिलेश्वर दीपक,जिला महासचिव शनाऊल रज़ा, जिला महासचिव नूरेंद्र राज, जिला महासचिव पंकज केंवट, जिला सचिव नीलम कश्यप, आरजीएसएसयू जिलाध्यक्ष अयाज़ खान एवं अन्य साथी उपस्थित थे।