18-09-2020 18:24:52 .
जगदलपुर। विकासखंड जगदलपुर के ग्राम बिरिंगपाल में संचालित सहकारी मर्यादित विपणन केंद्र मंडी में कार्यरत 17 महिलाओं को अकारण काम से निकाल दिया गया है जब इसकी शिकायत जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता पोयाम के पास पहुंची जिसकी वास्तविक जानकारी लेने सहकारी मर्यादित विपणन केंद्र बिरिंगपाल जाने पर वहां की महिलाओं ने अपनी आपबीती बताई अपने कथन में महिलाओं ने बताया कि मंडी प्रबंधक प्रकाश पुरी गोस्वामी के द्वारा यहां की महिलाओं से घरेलू काम लिया जाता है । यहां की महिलाओं को सुबह 6:00 बजे बुलाया जाता है वह घर में काम कराया जाता है उसके बाद सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे मंडी में काम कराया जाता है घर का खाना भी यहां की महिलाओं से बनवाया जाता है वह बर्तन झाड़ू पोछा सारे कार्य कराए जाते हैं जिसके कारण महिलाओं को घर के सदस्यों के समक्ष शर्मिंदा होना पड़ रहा है प्रकाश पुरी गोस्वामी की बेटी की वर्तमान में डिलीवरी हुई है जिसके सारे काम यहां की महिलाओं से कराए जाते हैं महिलाओं के द्वारा मना करने पर उन्हें काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है। इतना सहन करने के बाद भी यदि कार्य में कुछ गलती हो गई तो जातिगत गाली गलौज की जाती है जिससे यहां की महिलाओं का मनोबल गिर रहा है एवं शोषित महसूस कर रही हैं जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता पोयम की मौजूदगी में भी प्रकाश पुरी गोस्वामी के द्वारा यहां काम कर रही महिलाओं को अवैध तरीके से बात कर धमकी दी जा रही थी जिसे सुन जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता पोयम ने भी मंडी प्रबंधक प्रकाश पुरी गोस्वामी को फटकार लगाई । इस दौरान यहां ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रचना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी कश्यप श्रीमती श्रीमती चंद्रिका मुन्नी बाई गौरी हनी चमेली कलावती जमीला पार्वती मंजिला आदि मौजूद रहे।