जगदलपुर | छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी द्वारा छत्तीसगढ़ में रह रहे लोगों को अधिकार दिलाने एक पत्र जारी किया गया था इस पत्र की बातों को जन जन तक पहुचने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है 45 दिनो तक चलने वाली छत्तीसगढ़ीया अधिकार यात्रा अजीत जोगी के नेतृत्व मे 90 विधानसभा क्षेत्रो का दौरा करेगी जगदलपुर में बुधवार को यह यात्रा शुरू हुई पहले दिन की यात्रा दंतेश्वरी मंदिर से शुरू होकर पावर हाउस होते सिरहासार मे जाकर समाप्त हुई । जनता कांग्रेस के प्रवक्ता शंकर तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ीया अधिकार पत्र जारी किया है। इस पत्र के माध्यम से मांग की है की प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू हो। शासकीय, अर्ध-शासकीय में 100% तथा निजी संस्थानों और उद्योगों में 90% पद छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित किये जाएं। प्रदेश के कृषकों को पांच साल का बोनस और 2100 रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जाए। साथ ही 5 वर्षों से निवासरत लोगों को वहां का पट्टा दिया जाए । इसके अलावा इस पत्र में मुख्य रूप से कहा गया है यदि मौजूदा सरकार इन मांगों को पूर्ण नही करती है तो अजीत जोगी ने उच्च न्यायालय में “शपथ पत्र” देकर ख़ुद को क़ानूनी तौर पर बाध्य कर लिया है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनका पहला आदेश प्रदेश में अपने शपथ पत्र और “छत्तीसगढ़िया अधिकार पत्र” को लागू करना होगा। पद यात्रा मे मुख्य रूप से बस्तर संभाग प्रभारी कोण्डल राव,प्रदेश महासचिव पुलक भट्टाचार्य, शहर जिलाध्यक्ष संतोष यादव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामकेसरी सेठिया, संभाग अध्यक्ष महिला तौशीफ जहा,युवा संभाग अध्यक्ष जावेद खान, युवा शहर जिलाध्यक्ष राम साहू, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय श्रिवास्तव,अल्प संख्यक अध्यक्ष अमानुल्ला खान,चंद्रभान झाडी,ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सुराना,शिवराम नाग,रूपेश समरथ, जिला उपाध्यक्ष अमीन शेख,रविन्द्र जाधव,ज्ञानेश्वरी जाधव,प्रतीक गुरू,इमरान खान,त्रिलोक सोरी सहीत भारी संख्या मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।