11-09-2020 17:48:44 .
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल ने नगरीय निकाय के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक करोड़ रुपये का बीमा की मांग के विषय को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से एक ज्ञापन कलेक्टर बस्तर के माध्यम से सौंपा है। निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी में छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी विभाग के कर्मचारी तत्परता के साथ कोरोना योद्धा के रूप में साहसिक कार्य कर रहे हैं। सभी विभागों के साथ मुख्य रूप से स्वास्थ्य,नगरीय निकाय एवं पुलिस विभाग इसका प्रमुख घटक है। पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के लोगों का कोरोना से हुई हानि पर बीमा का प्रावधान सरकार ने किया है, परंतु ये खेद का विषय है कि नगरीय निकाय के कर्मचारियों का किसी भी प्रकार का बीमा अभी तक नहीं किया गया है। पाण्डे ने कहा है कि इतने विषम परिस्थितियों में भी नगरीय निकाय ने पूरे छत्तीसगढ़ में पेयजल, स्वच्छता ,बिजली एवं शासन द्वारा दिए गए सभी कार्य , जोखिम वाली जगह को सेनेटाइज करना,कोविड मृतकों का अंतिम संस्कार जैसे जटिल साहसिक कार्य भी अपने प्राणों को ख़तरे में डालकर पूरी निष्ठा के साथ कर रहा है ! इसके बावजूद भी जबकि ख़तरा बहुत ज़्यादा है निकाय के कर्मचारियों का कुछ अहित होता है ,तो शासन के पास उनके परिवार का कोई भी योजना सुनिश्चित नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि वे आशा करते हैं कि आपकी सरकार अपने संवेदनशीलता का परिचय देगी,और यथाशीघ्र निकाय के सभी प्लेसमेंट के कर्मचारी ,स्थायी कर्मचारी, स्वच्छता दीदी मिशन क्लीन सिटी के कर्मचारियों का एक करोड़ रुपये का बीमा सुनिश्चित करेगी। कलेक्टर रजत बंसल ने विषय की गंभीरता को समझते हुए कहा कि वह तत्काल इस मामले में मुख्यमंत्री से भी पहल करेंगे उन्होंने इस आशय के आदेश नगर निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को दिये कि तत्काल में जितना संभव हो सके, बीमा कराने की व्यवस्था करें। प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय, सुरेश गुप्ता, निर्मल पानीग्राही, राजपाल कसेर, धनसिंग नायक, त्रिवेणी रंधारी, रीना घोष, शंभूनाथ बघेल, महेन्द्र पटेल, ममता पोटाई, मोतीराम बघेल, शशिनाथ पाठक, अमित तिवारी, तेजपात शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।