10-09-2020 20:51:19 .
जगदलपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 15 अगस्त को राज्यपाल अनुसुईया उईके ने राज्यपाल पुरस्कारों की घोषणा की थी। इसके तहत बस्तर जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला और श्रेष्ठ अधिकारी वर्ग में प्रथम पुरस्कार दिया गया है। रेडक्रॉस के अध्यक्ष और कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि बस्तर रेडक्रॉस को इस स्तर तक पहुंचाने के लिए पूरी टीम की मेहनत है। श्रेष्ठ अधिकारी में आईओसी और उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर एम चेरियन को पुरस्कार मिला है। वहीं जिला स्तर पर श्रेष्ठ वॉलिंटियर में बस्तर जिले के हरेंद्र कुमार पाणिग्राही और डॉ. देवकांत चतुर्वेदी को पुरस्कृत किया गया है। मालूम हो कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा कोरोना महामारी से बचाव और सुरक्षा के लिए आर्थिक रूप से मदद के साथ ही मानव सेवा की गई। इसमें जिले में मास्क, हैंड सैनिटाइजर को स्थानीय स्तर पर बनवाकर इसका मुफ्त वितरण, भोजन और नाश्ते की व्यवस्था के साथ ही राशन की व्यवस्था, लॉकडाउन में फंसे छात्रों को लाने की व्यवस्था, कोविड हॉस्पिटल और क्वारेंटाइन सेंटरों में जरूरी दवाएं और आईआर थर्मामीटर, कीमोथैरेपी की दवाएं, वेल्लूर में किडनी रोग के लिए इलाज दिलाने मदद, दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों और जिले के प्रवासी मजदूरों की मदद, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में बेसिक सपोर्ट के लिए लॉजिस्टिक्स सामग्री, गुमशुदा को खोजकर सकुशल उसे उसके तमिलनाडू स्थित घर पहुंचाने के साथ ही लॉकडाउन के दौरान जनसहयोग के लिए सहयोग राशि उपलब्ध करवाई गई है।