जगदलपुर। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में अब तक 1018 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन तमाम व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में बस्तर जिले के करपवांड और बसोली में 400 बिस्तरों वाले अस्थायी आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की जायेगी जिसमें कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा फिलहाल मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में 200 बिस्तरो वाला कोविड अस्पताल है जिसमे 60 मरीज़ भर्ती है।वही कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर धरमपुरा में 250 बेड में से 182 बेड भरे हुए है जबकि कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर बकावांड 250 बेड में से 67 मरीज़ भर्ती है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर के लिए आगामी प्रस्तावित शासकीय गर्ल्स हॉस्टल 250 बेड, एकलव्य हॉस्टल करपवांड 400 बेड,बसोली आइसोलेशन सेंटर 400 बेड प्रस्तावित है। साथ ही 13 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसमें 02 सनसिटी,01 कांगोली सहित 10 जगदलपुर शहर के है ।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।