01-09-2020 16:42:14 .
जगदलपुर। बस्तर आईजी सुंदर राज पी के कार्यालय के स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद आईजी ने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा - मेरे कार्यालयीन स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है l एतिहातन मैं स्वयं आइसोलेशन में रहूँगा तथा कार्यालय कंटेंटमेंट जोन होने पर बंद रहेगा। आवश्यक कार्य हेतु मुझे 9479194000 में संपर्क कर सकते है।
इसके साथ ही सोमवार को बस्तर जिले में कुल 18 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें 01 सेंट्रल जेल से,01 दंतेश्वरी वार्ड,02 परपा, 01 संतोषी वार्ड, 01 बिनाका माल, 01 जेल लाइन,01 भैरवदेव वार्ड और 10 जगदलपुर शहर के है । जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।