28-08-2020 15:01:31 .
जगदलपुर। प्राइवेट बस आनर्स एसोसिएशन ने
डीजल में वेट टेक्स की राशि को 50 प्रतिशत कम किये जाने समेत सहित 8 सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार को बस स्टैंड में धरना दिया इस धरने में सत्येन्द्र कुशवाह, गोपेन्द्र सिंह चौहान, अनुज सिंह, गणेश गुप्ता, आंनद मिश्रा, प्रदीप पाठक, अनूप तिवारी, रविन्द्र सिंह प्रहार, राजू मिश्रा, हर्ष गुप्ता, जितेंद्र सिंह तोमर, दीपक तिवारी, संजय गुप्ता, संजू त्रिपाठी, पंकज पाठक, नितिन तिवारी पप्पू मल्ल समेत अन्य सदस्यों और ड्राईवर व कंडेक्टर ने भी धरने मे शामिल हुवे इसके साथ ही राज्य सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया । प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मार्च से बसो का संचालन बंद है। सितंबर 2020 से मार्च 2021 तक का कर माफ किया जाए, डीजल के मूल्य में भारी वृद्धि हुई है जिसको देखते हुवे 40 प्रतिशत तक किराया बढ़ाया जाए, डीजल में वेट टेक्स की राशि को 50 प्रतिशत तक कम किया जाये, परमिटों के नवीनीकरण के पश्चात प्रतिहस्ताक्षर न होने की स्थिति में परमिट वैध न होने के कारण कर न लिया जाए, वील बेस के आधार पर बसों के पंजीयन को समाप्त कर बसों का भौतिक सत्यापन कर उपलब्ध सीटो व शयनयान के आधार पर बसों के पंजीयन का नियम बनाया जावे इस तरह की मुख्य मांगो को लेकर आज सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शांतिपूवर्क एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया है।