जगदलपुर। शहर में अब सभी तरह की दुकानें शाम सात बजे तक खुल सकेंगी इसके लिए अपर कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक जिले में बाजार, दुकान एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का संचालन प्रातः 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी इसके साथ ही होटल व रेस्टोरेंट में डायनिंग संचालन का समय रात्रि 9 बजे तक किया गया है इसके बाद केवल होम डिलीवरी की सुविधा होगी संजय मार्केट में संचालित होने वाली चिल्हर एवं थोक सब्जी आलू प्याज व अन्य दुकानें जिन्हें पुरानी कृषि मंडी एवं लालबाग में स्थानांतरित किया गया है वो यथावत आगामी आदेश तक लालबाग व पुरानी कृषि मंडी में ही संचालित होगी। इसके अलावा गुमास्ता एक्ट अंतर्गत संचालित होने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठान लॉकडाऊन के पूर्वतः निर्धारित दिवस शनिवार अथवा रविवार जो भी निर्धारित हो को बंद रहेगी।