17-08-2020 20:38:12 .
जगदलपुर। बस्तर में गरीबों का इलाज करवाने के लिए जाने वाले सामजिक कार्यकर्ता अलेक्स जेंडर चेरियन को कोरोना काल में बेहतर काम करने के लिए मंत्री प्रेमसाय टीकाम ने स्वतंत्रा दिवस सामारोह में सम्मानित किया हैं। अलेक्स पहले से ही गरीब असहाय मरीजों की इलाज में मदद करते रहे है और यही कारण है कि उन्हें इलाज वाले बाबा की उपाधि बस्तर में दी गई थी। अभी कोरोना कॉल में पहले लॉक डाउन के समय से ही अलेक्स लोगों की मदद में जूट गये थे। कोरोना के शुरूआती दौर में जब पहली बार लॉक डाउन लगा था तब अलेक्स ने गरीबों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी उठाई थी। इस बीच जब कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू किये तो उन्होंने मास्क और सेनेटाइजर का वितरण शुरू किया था। अलेक्स रेडक्रास से जूड़कर कोरोना काल में लोगों की मदद करते रहे यही कारण है कि अब उनकी छवि कोरोन योद्धा के तौर पर बन गई हैं।