बीजापुर। प्रदेश महिला कांग्रेस के आव्हान पर आज जिला महिला कांग्रेस ने बढती महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्य के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है। जिला मुख्यालय के लाइवली हुड कालेज के सामने प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव नीना रावतिया उद्दे, प्रदेश सचिव रजिया बेगम, शहर अध्यक्ष हमीदा बेगम, ग्रामीण अध्यक्ष रंजना उद्दे, के नेतृत्व में महिला कांग्रेस, जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पधाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया। धरना स्थल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मंडावी, वरिष्ठ नेता अजय सिंह, नीना रावतिया उद्दे, रंजना उद्दे, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कोत्ता बाई, रजिया बेगम, सुखदेव नाग, दिलीप बाफना, सरिता वाचम ने देश में लगातार बढती महंगाई के खिलाफ केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकली। वक्ताओं ने कांग्रेस शासन काल की उपलब्धि गिनाते हुए मौजूदा भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार महंगाई कम करने में नाकाम हो चुकी है। आम आदमी महंगाई से त्रस्त हो चुका है। लेकिन रमन सरकार को जनता का दर्द दिखाई नहीं देता।भाजपा सरकार में आते ही महंगाई कम करने की बात कही थी लेकिन महंगाई कम होने के बजय बढती जा रही है। धरना के बाद कांग्रेसियों ने कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली। यहाँ उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा।इसमें मुख्य रूप खाद्य सामग्री में मुल्य वृद्धि नियंत्रण करने, गैसों के दाम में कमी करने,बिजली की दर कम करने, किसानों को फसल का उचित मुल्य देने, बेरोजगारों को रोजगार देने, प्रदेश के स्कूल कालेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने, जीएसटी का सरलीकरण करने की मांग शामिल रही।इस अवसर पर श्रीमती नारायणा अम्मा, एस रावतिया, लालू राठौर, सोनमती ताती, कविता यादव, सकीना बानो, सुषमा कडती, जानकी साहनी, कौशल्या देव, देवकी गुप्ता, बाबूलाल राठी, ममता पाण्डेय, मंजू राव, लक्ष्मण कडती, बोधी ताती, देवकी मंडावी, मंजुलता, विमला बाई, फूलमती भोयर आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एजाज खान ने किया।