14-08-2020 19:01:35 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पहले रैकी करता और फिर मकानों में वारदात को अंजाम देता था। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी यह अपराधी पूरी तरह सक्रिय था इस चोर पर शहर के कई थानों में केस भी दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से करीब चार लाख रुपये का चोरी का माल भी बरामद किया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में चोरी की घटना हुई थी इसके बाद हमने टीम गठित कर इसकी पड़ताल शुरू की टीम को मिली क्लू के हिसाब से एक शातिर युवक से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान उसने शहर के कई इलाकों में चोरी की बात स्वीकार की आरोपी मूलतःमालगांव इलाके का रहनेवाला है इसका केशव कवि है। आरोपी ने वर्ष 2019 एवं 2020 में शहर के धरमपुरा, मोतीतालाब पारा, पनारापारा,महादेव घाट सहित शहर के कई चोरी की घटना करना स्वीकार किया है। आरोपी की निशानदेही पर थाना कोतवाली एवं बोधघाट के 09 मामलों में सोने, चांदी, मोबाईल, लेपटॉप, एलईडी टीवी एवं नगदी रकम बरामद किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि वह विवेचना के दौरान कोतवाली पुलिस के हिरासत से फरार हो गया था जिसे पुनः पकड़ा गया है आरोपी पर कार्यवाही करते हुवे उसे जेल भेज दिया गया है।