09-08-2020 18:23:48 .
वेबडेस्क। भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है। कोरोना के कारण भारत में इस बार कई त्योहार लोगों ने अपने घरों में ही मनाए कोरोना के कारण इस साल पंच रास्ता समिति ने सार्वजनिक गणेश प्रतिमा विराजित न करने का फैसला किया गया है। करीब 14 साल में ऐसा पहली बार होगा जब पंचचौक में गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना नहीं होगी। पंचचौक समिति से जुड़े हुवे सदस्यों ने बताया कि इसबार एक नही 20 से अधिक गणेशजी की प्रतिमा समिति के सदस्य अपने घरों में स्थापित करेंगे और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करेंगे । सालों से चली आ रही इस परंपरा को खंडित करने का फैसला लेना आसान नहीं था पर बस्तर में इस समय कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है आपको बता दे मनमोहक झाँकी के लिए पूरे बस्तर संभाग में पंच चौक समिति के द्वारा बैठाया जाने वाला गणेश पंडाल मशहूर है बताया जाता है कि इस पंडाल को देखने बस्तर के अंदरूनी इलाको से लोग आते है पिछले वर्ष इस पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमा के दर्शन रिकॉर्ड तोड़ लोगो ने किया था।