@मोहम्मद ताहीर खान बीजापुर।उन्नति सोशियल फाउंडेशन के द्वारा रविवार को बीजापुर के नया बस स्टेंड में रक्तदाता पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 61 लोगो ने पंजीयन करवाया। इससे पूर्व भी उन्नति फाउंडेशन ने दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर भी शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय के हास्पिटल चौक में किया था। इस दौरान 130 लोगो ने पंजीयन करवाया था।उन्नति फाउंडेशन के द्वारा जिला हॉस्पिटल में तत्कालीक ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर उन्नति फाउंडेशन के सदस्यों ने अब तक पन्द्रह रक्तदाताओं से संपर्क कर जरूरतमन्दो को रक्तदान करवाया गया है ।जिला मुख्यालय में बीते दिन सप्ताहिक बाजार में नगर पालिक परिषद के सौजन्य से नये बस स्टैंड में रक्तदाता पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन टी.आर.कुंवर के मार्गदर्शन में उन्नति फाउंडेशन ने रक्तदाता पंजीयन कार्यक्रम का आयोजन किया ।सीएस डॉ टी आर कुँवर ने बताया कि प्रतिदिन जिला अस्पताल में तीन से चार लोगो को रक्त की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि जिला अस्पताल में ऑपरेशन भी किया जाता है और ऑपरेशन करने के दौरान ब्लड की आवश्यकता पडती है।इस क्षेत्र में अधिकांश लोगो के पास ब्लड की मात्रा कम होती है। सिविल सर्जन डॉ कुंवर ने रक्तदान करने पर जोर देते हुए सभी संस्थानो को रक्तदान करने के साथ साथ प्रचार प्रसार करने के लिए भी कहा।उन्नति फाउंडेशन के अध्यक्ष धनंजय यादव और सचिव अजीत कुमार लम्बाड़ी ने बताया कि शिविर में रक्तदान के साथ साथ लोगो को जानकारी दिया जाता है कि रक्त को बढ़ाने के लिए घरेलु उपयोग में आने वाले वस्तुओ से भी सेवन करके रक्त को भी बढ़ाया जा सकता है।सबसे अधिक पालक की सब्जी खाने, हरि साग सब्जिया और तीली का बीज खजूर ,केला ,अनार,मेथी,टमाटर,खाने से भी रक्त बढ़ता है।साथ ही निम्बू,सहद और पानी को मिलाकर पीने से रक्त बढाया जा सकता है। छोटी छोटी जानकारी देने के लिए उन्नति फाउंडेशन ने नया बस स्टेण्ड में शिविर का आयोजन कर बाजार के दिन लोगो को इसकी जानकारी दी।उन्नति फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिव और सदस्य नंद किशोर राना, योगेश यादव,देवेंद्र कावरे, रवि यादव,महेन्द्र गटपल्ली, राकेश यादव, भारत यादव, देवेन्द्र बल्लवी, हिमांशू कोर्राम, संजू किरतोनिया, रमेश अनमूल, मौजूद रहे। साथ ही जिला चिकित्सालय के लैब तकनीशियन अरूण गंधरला भी उपस्थित रहे।