27-07-2020 21:14:41 .
जगदलपुर। शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कहर से अब पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं हैं। बस्तर में अबतक 2 थाने कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील हो चुके हैं। सीएसपी हेमसागर सिंह सिदार ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर बताया कि हाल ही में कुछ लोगो को अपराधिक प्रकरण के चलते थाना परपा में लाया गया था, जिनमें 02 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है जिससे थाना परपा पुलिस एवं आमजनों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आगामी आदेश तक सील किया गया है यहाँ सभी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है एवं थाना परपा के समस्त कार्य जैसे सिटी कोतवाली के जरिये किये जाएंगे।