27-07-2020 19:48:53 .
जगदलपुर। कोरोना वायरस महामारी की छाया गणेशोत्सव पर भी पड़ती नजर आ रही है।
गणेशाेत्सव में इस बार चार फीट से ज्यादा बड़ी प्रतिमाएं नहीं बैठेंगी पंडाल भी छाेटे रखे जाएंगे ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे और श्रद्धालुओं की भीड़ भी इखट्टा ना हो बताया जा रहा है कि ऐसा काेराेना संक्रमण काे देखते हुए किया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को नगर निगम कार्यालय मे एसडीएम जी आर मरकाम, निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने मूर्तिकारो की बैठक ली इसमें गणेश प्रतिमा की लंबाई व प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति के सम्बंध मे दिशा निर्देश दिया आपको बता दे जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बीच गणेश पंडालों व मूर्तिकारों के लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी की है साथ ही इसका पालन नही करने पर कड़ी कार्यवाही की बात भी कही है। निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि शहर के मूर्तिकारों की बैठक लेकर उन्हें शासन की गाइडलाइंस की जानकारी दी गई है व शासन के तय मापदंड की कड़ाई से पालन करने की बात भी कही है।