जगदलपुर। आड़ावाल स्थित एजुकेशन हब को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। एक दिन पहले ही इलाके के जनपद उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने बस्तर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इलाके की परिस्थितियों से अवगत करवाया था और उन्होंने यहां मौजूद सीआरपीएफ के क्वारेंटाइन सेंटर को ही हटाने की मांग की थी। इसके बाद रविवार की देर शाम एक प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है जिसमें क्वारेंटाइन सेंटर के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए यहां आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।