जगदलपुर | बदलबो छत्तीसगढ़' संकल्प यात्रा के बहाने आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में अपनी जड़ें मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ पिछले एक वर्ष से संगठन निर्माण में लगी थी और प्राथमिक लक्ष्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इसी अगली कड़ी में आम आदमी पार्टी बस्तर लोकसभा के आंठों विधानसभाओं में बदलबो छत्तीसगढ़' संकल्प यात्रा शुरू करेगी आम आदमी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि आम आदमी पार्टी की प्रदेशव्यापी 20 दिवसीय बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा बस्तर लोकसभा के नारायणपुर विधानसभा से शुरू होगी | 1 नवम्बर से 20 नवम्बर तक बीस दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 1 नवम्बर से 2 नवम्बर तक नारायणपुर विधानसभा, 3 से 4 नवम्बर कोंडागाँव विधानसभा, 5 से 6 नवम्बर बस्तर विधानसभा, 7 से 8 नवम्बर चित्रकोट विधानसभा, 9 से 10 नवम्बर कोंटा विधानसभा, 11 से 12 नवम्बर दंतेवाडा विधानसभा, 13 से 14 नवम्बर बीजापुर विधानसभा, 15 से 19 नवम्बर जगदलपुर विधानसभा में रहेगी | यात्रा के दौरान चयनित स्थानों पर सभाओं का आयोजन भी किया जायेगा साथ ही जनसंपर्क कर लोगो को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराकर जोड़ा जायेगा और स्थानीय समस्याओं के आधार पर आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी | पूरी यात्रा में राज्य समिति के पदाधिकारी, लोकसभा के पदाधिकारी, विधानसभा के पदाधिकारी सहित पार्टी के अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे | यात्रा का समापन 20 नवम्बर को जगदलपुर में रैली एवं सभा के साथ होगा |