26-07-2020 19:27:40 .
जगदलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सिरहसार चौक पर स्थित शहीद स्मारक में वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कारगिल विजय दिवस पर सैन्य बलों के पराक्रम का स्मरण करते हुए रजनीश पाणिग्रही ने कहा की जवानों की वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी ।भारत पाकिस्तान के इस कारगिल युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई। नगर अध्यक्ष राजेंद्र बाजपाई ने कहा पाकिस्तान ने ध्यान भटकाने का दुःसाहस किया था कारगिल का युद्ध किन परिस्थितियों में हुआ वह भारत कभी भूल नहीं सकता है, संग्राम सिंह राणा ने कहा कि पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने की साजिश रची थी लेकिन हमारे वीर जवान भारत भूमि को लेने से बचाया है मैं उन्हें नमन करता हूं, मनीष पारख ने कहा हमारा यह कदम उन सैनिक के सम्मान के अनुरूप है जिसने उन दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों की आहुति दी थी मैं जवानों को नमन करता हूं, नरसिंह राव ने कहा कि पाकिस्तान ने पीठ में छुरा भोंकने की कोशिश की थी लेकिन इसके बाद भारत ने जो पराक्रम दिखाया वह पूरी दुनिया ने देखा संचालन महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर विशेष रुप से मनोहर दत्त तिवारी, राकेश तिवारी, अतुल सिम्हा ,आलेख राज तिवारी, प्रकाश रावल, हिमांशु पांडे, अक्षय पांडे, परेश टाटी, अभिषेक तिवारी ,राजपाल कशेर, हरी शंकर झा, सहित भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे