17-07-2020 17:29:38 .
जगदलपुर। परपा पुलिस ने एर्राकोट इलाके में चल रहे एक बड़े जुए के अड्डे को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि जुवे के फड में पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया और जिसे जहां जगह मिली वह वहां से भागने लगा। बाद में पुलिसकर्मियों ने पीछा कर
3 जुआरियों को दबोच लिया है साथ ही पुलिस ने इस अड्डे से 2 कार व 8 मोटरसाइकलें जब्त की है। मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एर्राकोट के बांस प्लांटेशन में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दो टीमों का गठन करते हुए मौके के लिए रवाना हो गई पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुँचते ही घेराबंदी करना शुरू कर दिया। इसी दौरान जुआ खेल रहे कुछ जुआरियों की नजर पुलिस पर पड़ गई। जिसके बाद सभी आरोपी भागने लगे। इसी बीच 3 आरोपी सूरज कश्यप (46) निवासी पाराकोट, जशराज गोयल (22) निवासी आड़ावाल, प्रेम शंकर जोशी (35) निवासी तितिरगाँव को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लगभग 14 - 15 लोग जुआ खेल रहे थे। लेकिन पुलिस को देखकर सभी भाग गए। इसके बाद पुलिस ने मौके पर से 22 हजार रुपये से अधिक नगद, ताश की पत्तियां और जुआरियों के 2 कारें और 8 मोटरसाइकलें जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 144, 188, 269, 270 और 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही जुए के अड्डे से जो गाड़िया जब्त की है वाहन मालिकों पर भी कार्यवाही की जायेगी।