जगदलपुर। यातायात पुलिस ने पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है अगर आपने सड़को में अनाधिकृत जगह या नो-पार्किंग जोन में कार या बाइक पार्क की तो आपके वाहनों के पहियों में लॉक लगा दिये जाएंगे यह अभियान शहर की सड़कों को जाम मुक्त करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि काफी जागरूक करने के बाद भी वाहन चालक सड़कों पर यहाँ वहाँ अपनी गाड़ियां खड़े कर रहे थे इन सभी पर आज कार्यवाही की गई है 30 से अधिक वाहन जो सड़को में पीली पट्टी से बाहर या नो पार्किंग जोन में खड़ी थी इनका चालान काट गया है यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।