16-07-2020 16:59:07 .
जगदलपुर। अलग-अलग बाइक चलाने के शौक को पूरा करने के लिए एक युवक वाहन चोर बन गया। पुलिस हिरासत के दौरान पूछताछ में आरोपित ने यह खुलासा किया, पुलिस ने आरोपित से चोरी की गई पांच बाइक बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि शहर के अलग अलग स्थानो से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी इसकी जांच के दौरान एक संदेही से कड़ी पूछताछ की गई,पूछताछ में संदेही युवक ने बताया कि शहर में घूम-घूम कर महंगी गाड़िया चुराया करता था जिसे वह आसानी से बेच दिया करता था आरोपी युवक ने हाल के दिनों में वाहन चोरी करना स्वीकार किया है आरोपी युवक ने पूछताछ में अपना नाम हर्ष सोनी उर्फ बिट्टू बताया आरोपी शांतिनगर वार्ड का रहने वाला है।आरोपी की निशानदेही पर दो एक्टीवा, पल्सर, होण्डाCBR व बुलेट वाहन को बरामद किया है पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी शहर के अन्य थानों में मामले दर्ज है।