15-07-2020 19:14:52 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस को नशीली दवाओं की खेप को पकडऩे में सफलता मिली है। पुलिस ने कुम्हारपारा इलाके में एक युवक के पास से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से विक्रय के लिए मंगाई गई नशीली दवाओं की खेप जब्त की है। वॉइस ऑफ बस्तर से बातचीत के दौरान कोतवाली निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि माडिया चौक कुम्हारपारा यात्री प्रतिक्षालय के पास एक युवक नशीली दवाओ की ब्रिकी के लिए ग्राहक के तलाश में है इस सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली इस दौरान युवक के बैग में छिपा कर रखे 1200 नग गोली को बरामद किया आरोपी युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रताप सागर पिता किशन सागर बताया आरोपी दीनदयाल वार्ड बैलाबाजार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अपने ग्राहकों को नशीली दवा उनके घर पहुँचा कर देता था। आरोपी युवक पर कोतवाली पुलिस ने विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया जहाँ उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया।