15-07-2020 18:11:04 .
जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने 52 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को ट्रक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है बताया जा रहा है कि नशे के इस सामान को ओडिशा के जंगलों से उत्तरप्रदेश खपने के लिए ले जाया जा रहा था। मामले की जानकारी देते हुवे नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में उड़ीसा बॉडर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसीक्रम में नगरनार पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि उड़ीसा से कुछलोग ट्रक में गांजा भरकर जगदलपुर की ओर आ रहे है इसी सूचना पर पुलिस टीम ने सभी वाहनो की सघनता से जांच शुरू की इस दौरान एक ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें गांजा बरामद हुआ पूछताछ के दौरान ट्रक में सवार दो लोगो की भी तलाशी ली गई इनमें से एक के पास से देशी कट्टा चार कारतूस भी मिला पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विनेश कुमार और शिवम बताया दोनों आरोपी मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है दोनों पे एनडीपीएस एक्ट व 25 आम्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।