14-07-2020 13:29:03 .
जगदलपुर। लॉकडाउन के अनलॉक होते ही गांजे का कारोबार फिर बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों में कोतवाली थाने में गांजा तस्करी के कई प्रकरण दर्ज किए गए है। इनमें पुलिस ने लाखो का गांजा व तस्करों को पकड़ा है ऐसे ही एक मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है जिसमे कोतवाली पुलिस ने 23 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को भी पकड़ा है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि हमे मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि उड़ीसा की ओर से दो व्यक्ति दुपहिया वाहन में गांजा लेकर रायपुर की ओर आ रहे है इस सूचना पर टीम बनाकर आसना चौक के पास चैकिंग शुरू की गई। वाहनो की चैकिंग के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रहे बिना नंबर की होण्डा शाईन सवार दो व्यक्तियों से चैकिंग की गई इस दौरान दोनों व्यक्ति घबराकर भागने की कोशिश करने लगे जब उनके समान की तलाशी ली गई जिसमे सफेद रंग की बोरी में भरा हुआ गांजा मिला इसके बाद तत्काल दोनों आरोपियों को कोतवाली लाया गया पूछताछ में आरोपीयो ने अपना नाम शिवानंद पटेल, अशोक पटेल रीवा मध्यप्रदेश निवासी बताया दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 23 किलो गांजा बरामद किया है जिसका बाजार मूल्य 1,15,000/- रूपये आकां गया है ।